हरदोई। जिले के सांडी कस्बे में मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के युवा मौजूद रहे ।
बताते चलें कि मिशन 2024 के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयारियो में जुट गए है।बुधवार को सांडी कस्बे के बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा बाइक रैली निकाली गई।यह रैली नौशहरा मोहल्ला से सराय मुल्लागंज होते हुए सांडी तिराहा पर समाप्त हुई ।इस मौके पर मंडल संयोजक श्याम जी शर्मा ने बताया कि 2024में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया है।इस मौके पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल कुशवाहा ,सनी कुमार ,आकाश तिवारी ,रामकिशोर मस्ताना सहित सैकड़ो युवाओं ने बाइक रैली में भाग लिया।