मल्लावां(हरदोई)निलंबित सफाई कर्मचारी के बैंक खाते में गलत तरीक़े से नम्बर फीड कराकर उसके वेतन का ग्यारह लाख रुपये आए पैसे एटीएम व ऑन लाइन ट्रांसफर करने के आरोप में सहायक विकास अधिकारी ने दो लोगों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सहायक विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश पर ब्लाक में तैनात रहे सफाई कर्मी प्रकाश के खाते में अमित कुमार व दिनेश कुमार के सहयोग से प्रकाश के बैंक के खाते में गलत तरीके से अपना मोबाईल नम्बर फीड करा लिया। फिर अमित ने अपनी पत्नी सीमा देवी व पुत्र आदित्य के खाते में अलग अलग तारीखों में एटीएम व ऑन लाईन ट्रांजेक्शन कर ग्यारह लाख एक हजार रुपये निकाल लिए। जब प्रकाश ने संबंधित मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की उसको वेतन नहीं मिल रहा है। पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक पंचायत अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध कूटनीति ढंग से दूसरे के खाते से रूपये निकाल लेने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।