हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक नामी कम्पनी के फर्जी टायर बेचने के आरोप में एक दुकानदार को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो दर्जन टायर भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले में किसी और की संलिप्ता को भी मानकर जांच में जुटी है।
बताया गया है कि जिस दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कम्पनी के अधिकारियों द्वारा ही पुलिस को यह जानकारी दी गयी थी कि उनकी कम्पनी के लोगो लगाकर फर्जी माल बेचा जा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राहकों को धोखा दे रहे दुकानदार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो दर्जन टायर भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी है। वही कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया है।तहरीर मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।