Graminsaharalive

Top News

यूपी जोडो यात्रा’ की तैयारियों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने की बैठक

यूपी जोडो यात्रा’ की तैयारियों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने की बैठक

लखनऊ।  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दिनांक 15 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होने वाली ‘‘यूपी जोडो यात्रा’’ की तैयारियों को लेकर पूर्व सांसदों एवं विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने जारी प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि उपस्थित पूर्व सांसदों एवं विधायकों ने एक-एक कर यात्रा को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। उपस्थित सांसदों एवं विधायकों एवं यात्रा के साथ साथ संगठन को गतिशीलता प्रदान किये जाने के विषय पर अपने सुझाव नेतृत्व के समक्ष रखे जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि बैठक के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए 15 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होने वाली ‘‘यूपी जोडो यात्रा’’ के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि हम इस यात्रा के माध्यम से जिलों में गांव-गांव पांव-पांव एवं शहरों में नगर-नगर डगर-डगर चलकर प्रदेश की जनता तक पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायेंगे। इस यात्रा में जनपद के पदाधिकारियों के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेस जन भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अभी हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर बात करते हुए कहा कि जनता लोकतंत्र की मालिक है। हम अपने संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए मेहनत करेंगे साथ जहां कहीं भी हमसे चूक हुई है उसकी जानकारी कर उसे सुधारने का प्रयास कर जनता की बीच जाकर अपनी बात रखेंगे। प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश सर्वश्री धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, नीलांशु चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एवं विधायक वीरेन्द्र चौधरी जी, पूर्व सांसद श्री निर्मल खत्री, राजेश मिश्रा, प्रदीप जैन आदित्य, पी0एल0 पुनिया, कमल किशोर कमाण्डो, रवि प्रकाश वर्मा, मोहम्मद मुकीम, पूर्व विधायक सुनील शास्त्री, श्री सतीश अजमानी, हरीश बाजपेई, सतीश शर्मा, प्रदीप माथुर, श्याम किशोर शुक्ला, भगवती प्रसाद चौधरी, इन्दल रावत, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, दीपक कुमार, अम्बिका सिंह, भूधर नारायण मिश्रा, नेकचन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह धीरू, विवेक बंसल, श्री छोटेलाल गंगवार, हाजी इकराम कुरैशी, मुईद अहमद, अफसर यू अहमद, सुरेन्द्र सिंह, संजीव दरियाबादी, बहादुर नारायण मिश्रा, गयादीन अनुरागी, मोहम्मद रमजान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!