हरदोई। कानपुर में 8-11 दिसंबर तक आयोजित हुई उ0प्र0 मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में हरदोई के निरीक्षक गजेंद्र सिंह व मुख्य आरक्षी समरजीत सिंह, जोकि वर्तमान में पुलिस जोन लखनऊ स्पोर्ट्स टीम में तैनात है में निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा गोला फेंक में गोल्ड मेडल व जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया एवम् हेड कांस्टेबल समरजीत द्वारा 100 मीटर की बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल, ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल व गोला फेंक में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है।
दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी ने 15 -15 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी यातायात मौके पर मौजुद रहे ।