हरदोई। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री पी.के. वर्मा ने विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत नयागांव मुबारकपुर व ग्राम पंचायत खेतुई मे आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कर, केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा ने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने तथा समावेशी विकास की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सार्थक पहल है।
उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा जनहित योजनाओं के विधिवत प्रचार प्रसार हेतु स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह, सेक्टर संयोजक धनञ्जय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी, बूथ अध्यक्षगण, ग्राम प्रधानगण सहित भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।