हरदोई। साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 6 दिवसीय जागरुकता अभियान शुरू किया है। जिसके क्रम में पुलिस लाइन स्थित साइबर सिक्योरिटी सेल में नुक्कड नाटक आयोजित किया गया। जिसमे जनपदवासियों को साइबर फ्राड के विषय में जागरुक कर प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी ने पीरामल फाइनेंस टीम को साइबर जागरूकता हेतु फीता काटकर जनपद हरदोई में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु रवाना किया गया।
जिसका उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराध से सुरक्षा और वित्तीय साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरुक करना है। इस पहल के तहत नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया आउटरीच, बैनर, पम्पलेट, प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पिरामल फायनेंस के साथ शुरू की गई इस पहल के अन्तर्गत अगले 6 दिनों में जनपद के 32 से अधिक स्थानों पर जाकर जनपदवासियों को जागरुक किया जाएगा। पिरामल फायनेंस के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रचार वाहन,साउन्ड सिस्टम,पम्पलेट,बैनर और नाट्यकर्मी के सहयोग से व्यापक जागरुकता कार्यक्रम कराया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रम से जनपद हरदोई का आम-जनमानस बडे पैमाने पर लाभान्वित होगा। एसपी ने बताया इस पहल का उद्देश्य उन अनुभवों और साइबर खतरों के बारे में जागरूक करना, जिनका लोग दैनिक स्तर पर सामना करते हैं। उन्हें सतर्क रहने और वित्तीय साइबर धोखाधड़ी का शिकार न होने के लिए शिक्षित करना है। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य है, संभावित साइबर खतरों को पहचानने, निवारक उपाय करने, धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने और लोगों को खुद को तथा अपने प्रियजनों को संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया जाना है ।