हरदोई। हाल ही मे तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस शाहाबाद में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए और सरकार बनने पर शुभकामनाएं दीं।
साथ ही अगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं। इसलिए कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से कार्य करें और 2024 के चुनाव में फतह हासिल करके एक बार फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा तीन राज्यों में जनता ने भाजपा सरकार को चुना। उन्होंने बताया केंद्र और प्रदेश की सरकार है बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं उन्हीं योजनाओं का परिणाम है की तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा 2024 फतह करने के लिए अभी से गांव-गांव एवं डोर टू डोर जाकर पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रचार करें और लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करें। बैठक में सत्येंद्र राजपूत ,नगर महामंत्री अंकित मिश्रा, अनिल शुक्ला , सुभाष रस्तोगी ,आसाराम राठौर डॉक्टर कमलेश सिंह, गोपाल त्रिपाठी ,नवनीत गुप्ता, विकास मौर्य ,अनिल पांडे पिंटू, अंकित गुप्ता, कुलदीप श्रीवास्तव, राम प्रकाश गुप्ता, अजीत सैनी ,विपिन सैनी अभिजीत सिंह, आकाश पान्डेय, विनोद राठौर, यदुवीर राजपूत,अमित मिश्रा, अमित राठोर,राशिद खां,हरिमिश्रा,अभिजीत गुप्ता, शेरसिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।