Graminsaharalive

Top News

किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 लाख तक अनुदान देगी सरकार

किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 लाख तक अनुदान देगी सरकार

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार किसानों के लिए नई योजना लाई है। राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत योगी सरकार किसानों को कृषि उपकरण खरीद पर 4 से 50 लाख तक का अनुदान देगी। 

योगी सरकार की स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकिंग, मोबाइल आउटलेट और स्टोर की स्थापना कर सकते हैं।कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में पहले आओ-पहले पाओ व्यवस्था खत्म कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं और ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन होगा। 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है। कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं एनएफएसएम, एसएमएएम, एनएमएओ ओएस-टीबीओ में कृषि यंत्र,कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन व बुकिंग 30 नवंबर से चल रही है। लाभार्थी कृषक 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक मिले आवेदन में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सामने विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी आयोजित होगी। इसमें ब्लॉकवार लक्ष्यों के लाभार्थी का चयन किया जायेगा। ई-लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन होगा। ई-लॉटरी में चुने जाने वाले लाभार्थियों के अलावा 50 प्रतिशत तक की एक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। लक्ष्य की पूर्ति न होने पर प्रतीक्षा सूची में से लाभार्थी का चयन किया जायेगा। ई-लॉटरी हेतु स्थल, तारीख एवं समय की जानकारी उप कृषि निदेशक उपलब्ध कराएंगे। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा, उनमें लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लान्टर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चौफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेन्ट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस., राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइण्डर, सामुदायिक श्रेसिंग फ्लोर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि कृषि यंत्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!