हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस के एक कार्य की लोग खूब खूब तारीफ कर रहे हैं।दरसल पुलिस ने एक व्यक्ति के 50 हजार रुपये कुछ ही देर में ढूंढकर उसे सौंपे हैं।
जानकारी के अनुसार पुराना बोर्डिंग हाउस निवासी ऋषिनाथ पाण्डेय पुत्र डोरेलाल पाण्डेय कोतवाली शहर पर सूचना दी गयी कि वह कोतवाली शहर स्थित पंजाब पेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे और वह रुपये कहीं गिर गए हैं। सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस टीम नें तत्परता दिखाते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक अज्ञात महिला वह रुपये उठाती दिखी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर महिला को खोज कर उनसे रुपये के संबंध में जानकारी की गयी तो उक्त महिला नें पुलिस को रुपये सुपुर्द कर दिये। इसके बाद पुलिस ने वह रुपये अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार को सौंपे जिन्होंने ऋषिनाथ पाण्डेय वह रुपये सुपुर्द कर दिए। लोग पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं।