हरदोई के मल्लावां में प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गांव पहुंचा जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला ने कहा कि 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा महिलाओं के लिए 35% आरक्षण लोकसभा और विधानसभा में आरक्षित है। इसलिए गांव की महिलाओं को घुंघट से बाहर निकाल कर राष्ट्रीय हित में भागीदारी करनी चाहिए। उसके पश्चात कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व विभाग,स्वास्थ्य विभाग, घरेलू गैस तथा एजीबी बैंक के स्टाल लगाए गए जिस पर कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण आदि को लेकर भी उपाय बताएं।
कृषि विभाग के एडीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने किसान सम्मान निधि से जुडी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। वही लेखपाल मकरंद ने बताया कि दुर्घटना या सर्प दंश से किसी की मृत्यु होती है तो उसे किसान बीमा का लाभ दिया जाता है। उसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनिवार्य होती है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश,ग्राम विकास अधिकारी शरद कुमार, महामंत्री जसवंत राठौर,मंडल मंत्री विमलेश,चंदगी राम मिश्रा, प्रेमशील पाण्डेय, किरन वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।