हरदोई की नवीन गल्ला मंडी में आज सुबह करीब 3 बजे एक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते लाखों के बोरे जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार नवीन गल्ला मंडी में नवीन गुप्ता की फॉर्म रामधन बाबूराम है, यहां उन्होंने बोरे रखने के लिए एक टीन शेड बना रखा है जहां पर हजारों की संख्या में बोरी रखे थे। सुबह करीब 3 बजे लोगों ने टिन शेड से आग की लपटे निकलती देखीं तो आढ़त मलिक नवीन गुप्ता को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुड़ गई। आग इतनी भीषण थी की आसपास के कस्बों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई और आग बुझाने में लगी गयीं। घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।