हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बाल विद्या भवन में स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंजा के समापन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उदघाटन किया। प्रबन्ध निदेशिका कीर्ति सिंह व प्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा झंडा फहराया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लैम्प जलाकर स्पोर्ट्स एक्स्ट्रा वैगेंजा का उदघाटन किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना का सम्मान करने की शपथ दिलायी गयी। सारे जहाँ से अच्छा गाने की धुन पर मार्च पास्ट ने सभी का मन मोह लिया। मैं निकला गड्डी लेके गीत पर छोटी-छोटी बच्चियों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित राकेश विक्रम सिंह टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशक कीर्ति सिंह, प्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।