Graminsaharalive

Top News

शादी का झांसा देकर कॉस्मेटिक कारोबारी ने किया दुष्कर्म, भेजा गया जेल

शादी का झांसा देकर कॉस्मेटिक कारोबारी ने किया दुष्कर्म, भेजा गया जेल

हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक कॉस्मेटिक कारोबारी द्वारा शादी का झांसा देकर अपनी दुकान पर ही काम करने वाली एक युवती के साथ एक साल तक संबंध बनाए रखे। अनैतिक संबंधों का वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करता रहा। किशोरी ने जब इनकार किया तो उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी की तहरीर पर आरोपी कास्मेटिक कारोबारी को गिरफ्तार किए गए कॉस्मेटिक कारोबारी को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर मार्ग स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली युवती के अनुसार एक वर्ष पूर्व वह शाहाबाद नगर के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी संचित गुप्ता पुत्र ईश्वर चंद्र गुप्ता की कॉस्मेटिक की दुकान पर बतौर सेल्स गर्ल काम करती थी। युवती के अनुसार आरोपी संचित ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। युवती के अनुसार वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर संचित उसके साथ संबंध बनाता रहा। बकौल पीड़िता जब उसे पता चला कि वह पहले से विवाहित है तो उसने विवाह करने से इनकार कर दिया। युवती के इनकार करने पर आरोपी संचित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद संचित गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से युवती के रिलेशनशिप में था। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया। इसी तरह के एक अन्य मामले में नेकोजयी के रहने वाले लयीक पुत्र अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!