हरदोई जिले के सांडी- जगदीशपुर मार्ग पर एक कार में सामने से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी जिससे दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे एक कार सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के फरीदपुर निवासी 25 वर्षीय अमित ,32 वर्षीय सुमित व 25 वर्षीय सुधांशु कार पर सवार होकर शाहजहांपुर से कानपुर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।जैसे ही यह लोग सांडी जगदीशपुर मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र के छीतें पुर गांव के पास पहुंचे उसी समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दूसरी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई इस घटना में कार सवार अमित की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना में दोनो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना के बाद दूसरी कार लेकर चालक मौके से फरार हो गया।मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई।इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।