लखनऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सुधार किये जा रहे हैं। आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए तबादलों की प्रक्रिया लगातार जारी है। ऐसे में यूपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। देर रात 42 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले किये गए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह को प्रतापगढ़ भेजा गया है वहीं मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह को हरदोई भेजा गया है।
सन 2002 बैच के अंबेडकर नगर जनपद निवासी मार्तंड प्रकाश सिंह पीपीएस अधिकारी सीओ के रूप में इटावा सुल्तानपुर सीतापुर लखीमपुर खीरी तथा आगरा में करीब तीन साल विभिन्न सर्किल फतेहाबाद एत्मादपुर आदि में सन 2012 से 15 तक तैनात रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग बरेली में हुई उसके पश्चात सीतापुर वाराणसी व वर्तमान में मथुरा में तैनात थे।