लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 13 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 10 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। प्रत्येक केन्द्र के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुये निदेशक प्रशासनएवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है। 13 नवीन गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना हरदोई के ग्राम मेंगोलापुर, बहराइच के ग्राम बेहटाभया, महसी, सहारनपुर के ग्राम बरसी, नकुड़, गोण्डा के ग्राम मोहम्मदपुर गढ़वा करनैलगंज, सम्भल के ग्राम सिमरा गुन्नौर, लखीमपुरखीरी के डाटरपुरग्रंट गोला, अमेठी के जौदिलमऊ मुसाफिरखाना, बॉदा के दुबर नरैनी, फतेहपुर के जरौली फतेहपुर, आगरा के मर्थुअलीपुर एत्मादपुर,शाहजहांपुर मोहलिया मोहकमपुर कलाम एवं आसेनवादा, तिलहर तथा हापुड़ के शेखपुर खिचरा धौलाना में की जायेगी।