हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गहोरा ग्राम पंचायत के मजरा कुम्हारन पुरवा निवासी अनुज ने बताया उसकी पत्नी प्रियंका के अभी एक माह पूर्व प्रसव हुआ था। तब से उसे बुखार आ रहा था।गुरुवार की रात उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे लेकर हरदोई ले जा रहे थे रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है । परिजन बीमारी से मरना बता रहे हैं लेकिन पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगी। उसी आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।