हरदोई।जिले के जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किये गए।इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बाले बच्चो को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चो द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने अपने मॉडलों को प्रदर्शित किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने बाले बच्चो की इस प्रतियोगिता में थर्मल पावर प्लांट बनाकर शौर्येंद्र सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया, इसी क्रम में कक्षा 8 की छात्रा शिवा सिंह ने वर्षा के जल से बिजली बनाकर , द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंक प्रताप सिंह के द्वारा डोर सेंसर का मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया l स्कूल द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया lइस प्रतियोगिता के लिए बच्चो का विद्यालय प्रबंधक गजेंद्र सिंह चौहान व विज्ञान शिक्षक प्रशांत शर्मा ,उज्जवल सिंह, सहित दुर्गा पांडे ऋतुराज सिंह जगरूप तिवारी गौरव पांडे आदि ने मार्गदर्शन किया।