पाली। गुरुवार की देर शाम डायल 112 पुलिसकर्मी की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसमें डायल 112 पुलिस कर्मी व होमगार्ड सहित चार लोग चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली पीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने होमगार्ड सहित दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पाली थाने पर डायल 112 बाइक पर तैनात कांस्टेबल दुर्गपाल गुरुवार की शाम छह बजे के करीब किसी सूचना पर लखमापुर गावं जा रहा था। उसके साथ होमगार्ड अखिलेश अग्निहोत्री भी था। डायल 112 बाइक को होमगार्ड अखिलेश चला रहा था। उसी दौरान लोनार थाने के सकरौली गावं निवासी मंगलेश त्रिवेदी व शिरीष चंद्र अपनी बाइक से सकरौली घर वापस जा रहे थे। पाली-असमधा मार्ग पर भोरापुर चौराहे के पास दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें डायल 112 पुलिस कर्मी सहित चारो चोटिल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से पाली पीएचसी भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने होमगार्ड अखिलेश व दूसरी बाइक सवार मंगलेश को गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि कांस्टेबल दुर्गपाल व शिरीष को प्राथमिक उपकार के बाद छुट्टी दे दी गई है।