हरदोई जिले के अरवल क्षेत्र में चकमार्ग पर अतिक्रमण कर अबैध कब्जेदारी करते हुए बोई गई फसल को पुलिस व राजस्व टीम ने ट्रैक्टर से जुतवा कर चकमार्ग को अबैध कब्जामुक्त कराया गया।
बताते चलें कि सरकार द्वारा सरकारी जमीन व चकमार्गो पर अबैध कब्जेदारों को बेदखल कर कब्जामुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में एसडीएम के निर्देश पर अरवल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौसार व बानामऊ की सीमा पर निर्धारित चकमार्ग पर लोगो द्वारा किये गए अबैध कब्जे को मुक्त कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम ने चकमार्ग पर अबैध रूप से कब्ज कर बोई गई फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया।तथा चकमार्ग से अतिक्रमण हटवाते हुए अबैध कब्जा मुक्त करा दिया।इस कार्यवाई के दौरान अरवल पुलिस प्रशासन के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।