हरदोई। जनपद बेसिक बालक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कन्या जूनियर हाईस्कूल धियर महोलिया की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद संविलियन विद्यालय मेढू के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके बाद ध्वजारोहण किया, उसके बाद विभिन्न ब्लाकों के बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। उसके बाद मुख्य अतिथि ने खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद गुब्बारे छोड़े गए। सभी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। खेल से बहुत संस्कार मिलते है,जो आगे बहुत काम मे आते हैं,खेल में हार जीत से बढ़कर होता है प्रतिभाग करना। हार से भी सीख लेनी चाहिए। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करना जरूरी है, जीतना या हारना अलग है, खेलों के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाग करें। इसके बाद ४००मीटर दौड़ हुई। इस मौके पर बीईओ बावन रामकुमार द्विवेदी सहित अन्य ब्लॉकों के बीईओ के साथ-साथ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सुनीता त्यागी ,प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक के बी अवस्थी, जिला व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह, राघवेंद्र ,पांडे ,मनीष राठौर, श्वेता सिंह के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व इलियास मंसूरी, महबूब रहमान, आकाश अस्थाना, कौशल किशोर सरवेन्द्र सिंह, सत्येंद्र यादव सहित अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।