हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में धान बेचकर मोपेड से घर जा रहे किसान से तीन अज्ञात बदमाशों ने आंख में मिर्च झोंक कर एक लाख से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गंज जलालाबाद निवासी औलिया मंगलवार की दोपहर जनपद उन्नाव के बांगरमऊ अनाज मंडी में धान बेचने गया था। जहां से वहां अपनी मोपेड से 1,31000 रुपया लेकर घर जा रहा था। गांव के निकट पावर हाउस के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसको रोककर उसकी आंखों में मिर्ची झोंक कर उसके झोला में रखे रुपए लेकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी रोड से गुजर रहे लोगों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है प्रथम दृष्टया मामला सन्दिग्ध जान पड़ रहा है।