हरदोई। शाहाबाद ब्लाक के सुहागपुर गांव में भारत को दुनिया भर से अच्छा संविधान लिखकर देने वाले बोधिसत्व विश्व रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पर निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुये भावभीनीश्रद्धांजलि दी गयी। इसी के साथ ग्राम प्रधान रावेन्द् कुमार यादव ने बाबा साहेब के बारे में ग्रामीणों को बताया बाबा साहेब ने कहा था शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाडेगा। इसी के साथ रणजीत कुमार ने ग्रामीणों को बताया बाबा साहेब हम सब के बीच नहीं है फिर भी हम लोग उनके कर्जदार है जिन्होंने अपने चार चार बच्चे कुर्बान कर दिए अपने समाज को दलदल से निकालने के लिये, फिर भी हमारा समाज आज बाबा साहेब को भूल गया इसी प्रकार गाँव के कई लोगों ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर विचार रखे।