हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली बाईपास पर एक ई रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने रुपए छीनने का आरोप भी लगाया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया धानी निवासी राम फेरे पुत्र छत्रपाल के अनुसार बुधवार की दोपहर 3:00 बजे वह गन्ना लादकर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहा था। पाली बाईपास पर भुड़िया मोहल्ले के निकट 8388 नंबर ई रिक्शा चालक ने उसके ट्रैक्टर के आगे रिक्शा लगा दिया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर ई रिक्शा चालक ने अपने 10- 12 साथियों को फोन करके बुला लिया जिन्होंने उसके ऊपर डंडों से हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। राम फेरे का आरोप है। हमला करने वाले उसकी जेब से ₹2000 भी निकाल ले गए। राम फेरे ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। रामफेरे का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।