पाली। पाली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला शेख सरांय निवासी शादाब कुरैशी को कस्बा इंचार्ज योगेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा ने निजामपुर पुलिया के पास से सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि शादाब के विरुद्ध पाली थाना पर 19 मुकदमे विभिन्न धाराओं मे दर्ज है।