हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में पति सहित चार लोगो के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के नरौथा गांव निवासी बालमुकुंद पुत्र छोटेलाल ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री गीता देवी की शादी जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के खमरिया गांव निवासी लक्ष्मी नारायण के पुत्र अनिल कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर शादी की थी।लेकिन कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक चलने के बाद आरोप है कि पुत्री के ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व एक लाख रुपए की और मांग कर दी। बेटी की ससुराल बालों की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज ससुराली जनों ने नवविवाहित को मारपीट कर उसे उसके घर छोड़ गए।नवविवाहिता ने आखिरकार पति अनिल कुमार,रामदास पुत्र प्रहलाद,लजन्ना पत्नी रामदास,राजवीर पुत्र नेकराम निवासी विक्रमपुर थाना कलान के खिलाफ अरवल थाने पर पहुंचकर घटना की तहरीर दी।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।