हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के अंधर्रा के मजरा अंटवा में शिक्षामित्र की हुई संदिग्ध मौत में सुरसा पुलिस ने आरोपी पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।शिक्षामित्र सत्यपाल व गांव निवासी उसके विपक्षियों से खेत की कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था।शिक्षामित्र की मौत हो गई थी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
अंटवा निवासी शिक्षामित्र सत्यपाल बदरूद्दीन पुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे।दी गई तहरीर में पत्नी सुनीता ने बताया की गांव निवासी जगपाल प्रदीप पुत्र रामौतार संजय व महेंद्र पुत्र रामप्रसाद और रामविलास पुत्र कुंअर के साथ खेत की कब्जेदारी को लेकर विवाद था। शनिवार सुबह विपक्षियों ने इसी बात की रंजिश मनाते हुए उसके पति सत्यपाल को लाडी डंडों से मारा पीटा ,जिससे सत्यपाल की मौत हो गई।सूचना पर थानाप्रभारी इंद्रेश यादव मौके पर पहुंच और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।