हरदोई।वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घंटाघर मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 22 जोड़ों को शादी शादी विधि विधान से सम्पन्न हुई, जिसमें से पांच मुसलिम जोड़ों का निकाह काजी से पढ़वाया गया। हिंदू धर्म के 17 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा रीति रिवाज से कराया गया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और जिंदगी के नए सफर के लिए बधाईयां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गांधी भवन से गाजे बाजे के साथ बारात भी निकाली गई, जिसमें वर पक्ष और दूल्हा बारात के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। जहां बारात का ट्रस्टी अरुणेश बाजपेयी व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
बारात पहुंचने के बाद हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार सभी 17 जोड़ों का विवाह संस्कार संपन्न कराया गया, जबकि 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी ने कराया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही पुण्य प्रदान करने वाला है। सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई वर्षो से ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने को समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद गोस्वामी ने भी आयोजन की सराहना की।विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले वर वधुओं को आशीर्वाद के साथ उपहार भी दिए गए।
सभी नव दंपतियों को विवाह जोड़ा, वधू के लिए परिधान, पांच साड़ी, चादर, जेवरों में एक हार, झुमका, पायल चांदी की, नाक की कील सोने की, मेकअप व सुहाग का सामान आदि उपहार में दिए गए।इसके अलावा कई लोगों ने कम्बल ,बर्तन, घड़ी और तमाम गृहस्थी की वस्तुएं उपहार स्वरूप दीं। इस मौके पर अविनाश चंद्र गुप्ता, सुखसागर मिश्र मधुर, , अतुल कांत द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव, मनीष चतुर्वेदी, महेंद्र दत्त मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी, हरगोविंद सेठी, शानू महेंद्रा, पूर्णिमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।