रिपोर्ट:रोहित सिंह
हरदोई। मध्यप्रदेश, राजस्थान,और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को लेकर भाजपा मण्डल बम्हनाखेड़ा में मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चन्देल व पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए लोगो को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई है।साथ मोदी जी नेतृत्व में हुई इस जीत के लिए एक दूसरे को बधाई दी मंडल अध्यक्ष ने कहा की मोदी जी देश की जनता के लोकप्रिय नेता है और जनता ने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार कर देश को बता दिया है कि विपक्ष मोदी जी के आगे कही नही टिक रहा है और जनता विपक्ष के बहकावे में नही आने वाली है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जनता ने अपना स्पस्ट संदेश भी विपक्षियों को दे दिया है।इस अवसर पर शिवम पाल,रविन्द्र पाण्डेय, बंशीधर त्रिपाठी,राजनरायन शुक्ला, विवेक पुष्कर,विकास राणा,नूर आलम,सिराजुदीन, नरेश पाल सिंह,कृष्णा गुप्ता,कल्लू कोरी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।