Graminsaharalive

Top News

विधानसभा सत्र के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

विधानसभा सत्र के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा तय होगी। नए मंत्री के नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से होनी है। इस मुलाकात में विस्तार की तिथि पर भी मुहर लग जाने की उम्मीद है।

 मंत्रिमंडल विस्तार में विलंब होने पर ओम प्रकाश राजभर का यह बयान आने कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों से फोन आ रहे हैं। इसे भाजपा नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर को दिल्ली आने को कहा है। इस बाबत पूछे जाने पर ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व की नीति स्पष्ट है।अमित शाह के साथ बैठक व मुलाकात के बाद विस्तार की तिथि घोषित हो जाएगी। बताया जा रहा है कि विस्तार में ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय है। दारा सिंह चौहान और एक-दो और चेहरे मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं।पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का मुद्दा उछालने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह उनकी अपनी राय है।बृजेश सिंह का नाम चर्चाओं में लाने के लिए भाजपा के किसी नेता ने उनसे नहीं कहा।राजभर का कहना है कि भाजपा नेतृत्व कहेगा तो वह बृजेश सिंह को चुनाव में अपनी पार्टी का सिंबल दे देंगे।बृजेश सिंह गाजीपुर चंदौली से मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!