हरदोई। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम द्वारा जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कस्बे के एक इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। कस्बे के आदर्श राष्ट्रीय इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा लोकसभा चुनाव से पूर्व वोटर लिस्ट में छूटे मतदाताओं सहित 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर दिया जा है। सभी बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। सभी लोग फार्म 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करवाएं ताकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को देश के महाअभियान में अपना मत डालने का अधिकार मिल सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल निगम सहित सभी अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थिति रही।