Graminsaharalive

Top News

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन में योगी और अखिलेश यादव ने पढ़ा शोक प्रस्ताव

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन में योगी और अखिलेश यादव ने पढ़ा शोक प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन गोपाल जी और 9 अन्य सदस्य के निधन को लेकर सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा। फिर अखिलेश यादव ने कन्नौज के विधायक अनिल दोहरे की मौत को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कैंसर के बेहतर इलाज की आवश्यकता है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले अखिलेश ने कहा कि सरकार विपक्ष का सामना करना नहीं चाहती है। तमाम समस्याओं पर चर्चा होना जरूरी है लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही है। किसानों, बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही है। यूपी में इंवेस्टमेंट कहीं नहीं दिख रहा। आवारा जानवरों से किसानों की मौत हो रही। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण जरूरी है। जाति जनगणना की मांग कई दल करते हैं। लेकिन नई नियमावली लाकर विरोध-प्रदर्शन रोक दिया जाता है। ठश्रच् नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे उठाए जाएं। जानकारी के मुताबिक, कल यानी 29 नवंबर को सदन के दूसरे दिन यूपी विधानसभा में अध्यादेश और अधिसूचनाएं पेश की जाएंगी। लगभग दोपहर 12रू30 बजे वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और तीसरे दिन इस अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। यह सत्र चार दिन चलेगा और इसका समापन 1 दिसंबर को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!