हरदोई। भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने कचहरी स्थित सरस् कैफे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश को सुंदर बनाने के लिए अच्छे लोंगों को राजनीति से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषक दल सत्ता लोलुपता के लिए नहीं बना, यह व्यवस्था परिवर्तन का सूत्रपात करेगा। उन सभी लोंगों जो राष्ट्र के प्रति चिंतन शील है का आवाहन करता हूं कि आइए मिलकर व्यवस्था को बदले। श्री दीक्षित ने कहा आने वाले लोक सभा चुनाव में पार्टी पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी मैदान में उतरेगी।
राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेयी ने कहा कि वह साहित्यकार है जो भी राष्ट्र हित की बात करेगा वह उसके साथ रहेंगे सरोज दीक्षित राष्ट्रीय सोंच के हमेशा पक्षधर रहते है इसलिए वह उनसे प्यार करते है भरतीय कृषक दल दिग्भ्रमित राजनीति को एक नया रास्ता दिखायेगा नया भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करें ऐसे मुल्यों को स्थापित करेगा।इस अवसर पर पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष बी एस शुक्ला, रमाकांत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।