रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता
हरदोई। माधोगंज में चोरों ने रात को विद्यालय का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर,पँखा,किराना सामग्री आदि चोरी कर ली। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक कुंती वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 28- 11- 23 की सुबह 8 बजे लगभग विद्यालय पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय के कक्षा कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, रसोईया घर, भंडारण कक्ष के ताले दरवाजे के कुंडी सहित तोड़कर चोरों ने एक गैस सिलेंडर, दो पाइपलाइन, चार पंखे,पांच किलो सरसों का तेल, दो किलो दाल, हल्दी, मिर्चा, धनिया व एक साउंड मशीन ,एक स्पीकर चोरी कर ले गए हैं।