हरदोई। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे एवम ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के निर्देशानुसार, जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा उत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया। गंगा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत छिबरामऊ स्थित एस बी सिंह इण्टर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।
गंगा उत्सव के अन्तर्गत राजघाट पर गंगा महाआरती और दीपदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर विद्यानंद सरस्वती जी ने किया। महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नितिन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर लाल लोधी, प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, पी के वर्मा, अशोक सिंह चेयरमैन, जिला सहकारी बैंकउपस्थित रहे। मां गंगा की भव्य आरती में प्रभागीय निदेशक, वन विभाग शशिकांत अमरेश, जिला परियोजना अधिकारी, अश्वनी कुमार मिश्र समेत रेंज ऑफिसर, बिलग्राम, कछौना, हरपालपुर सहित स्थानीय समाजसेवी, वरिष्ट नागरिक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।