Graminsaharalive

Top News

सीप के साथ पकड़े गए सभी आरोपियों पर कार्रवाई

सीप के साथ पकड़े गए सभी आरोपियों पर कार्रवाई

हरदोई । जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में तस्करी में पकड़ी गई सीप छ: माह बाद जमीन से खोदते वक्त पकड़े गए पांच लोगों पर पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने तकरीबन 6 माह पूर्व गर्रा नदी से चोरी से लाई गई एक मेटाडोर सीप को पकड़ा था। मेटाडोर को सीज करने के बाद दोनों आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की और सीप को उधरनपुर मार्ग पर जनता ढाबे के निकट जमीन में गाड़ दिया था। शनिवार की रात पांच लोगों ने इस स्थान पर खुदाई की । खुदाई करते उधर से गुजरी पीआरबी पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से 38 कुंतल 50 किलो बोरियों में भरी सीप बरामद हुई। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली लाई। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राकेश पुत्र अनोखेलाल कश्यप, रामवीर पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी देवदास थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर, लज्जाराम पुत्र राजरूप, अर्जुन पुत्र महेश कश्यप निवासी ग्राम गढ़ेपुर थाना शाहाबाद तथा रिजवान पुत्र नोमान निवासी मोहल्ला सरायं तारीक हयात नगर जिला संभल बताया। सभी आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम 1937 के अंतर्गत धारा 1972, 41, 42, 39 वन्य जीव अधिनियम की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!