Graminsaharalive

Top News

मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया

मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया

हरदोई। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति जागरण मंच द्वारा  मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पधारी मुख्य अतिथि साध्वी पूज्य कुमारी विश्व भारती नैमिषारण्य सीतापुर एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया ।

कार्यक्रम के आरंभ में प्रांत संयोजिका डा शुचिता ने महिला मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि संघ शताब्दी वर्ष से पूर्व महिला कार्य समाज में निचले स्तर तक पहुंचे इसके लिए विभाग द्वारा 508 महिला सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है । महिला स्वयं का परिवार, समाज वह राष्ट्र का चिंतन भारतीय दृष्टिकोण से करें।समस्या को सुलझाने में सक्रियता हो महिलाओं के बीच व्यापक संपर्क बड़े, देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता बड़े यही इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य है । आज के कार्यक्रम को तीन  सत्र में आयोजित किया गया है |

1. भारतीय चिंतन में महिला

2. द्वितीय सत्र (चर्चा सत्र) महिलो की समस्या को सुनकर समस्यों पर चिंतन एवम उसका निराकरण

3. भारत के विकास में महिला का योगदान

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर डा शीला मिश्रा ने भारतीय चिंतन में महिला विषय पर विस्तार से अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार को समझाते हुए नर और नारी कैसे उत्पन्न हुए तथा नारी के रूपों को विस्तार से समझाया और कहा कि आज भारतीय महिला के चिंतन पर बहुत विषय है।

प्रोफ़ेसर भारतीय पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योकि मातृ शक्ति के बिना समुचित विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रही परम पूज्य एवं वन्दनीय बाल तपस्नीय परिब्रजिका कुमारी विश्व भारतीय जी ब्रहम विज्ञान पीठ संस्थान स्वामी हरिहरा नन्द आश्रम की अध्यक्षा ने सारगर्भित भाषण देते हुए कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।ऐसे भावों को पुन: चरितार्थ करने की आवश्यकता है, उन्होंने स्वामी विवेका नन्द जी द्वारा अमेरिका में  व्याख्यान का उदहारण देते हुए कहा 

डॉ शुचिता जी ने स्वयं सेवक सघ , महिला समन्वय द्वारा आयोजित मातृ शक्ति सम्मलेन प्रान्त संयोजिका 

मुख्या वक्ता आदरणीय डॉ शीला मिश्र इस मातृ शक्ति सम्मलेन उन्नाव विभाग अवध प्रान्त के मातृ शक्ति सम्मलेन की विभाग संयोजिका श्रीमती कीर्ति सिंह जी का बहनों के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रस्तावना मातृ शक्ति सम्मलेन के कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ शुचिता जी ने स्वयं सेवक सघ , महिला समन्वय द्वारा आयोजित मातृ शक्ति सम्मलेन प्रान्त संयोजिका द्वितीय सत्र – चर्चा / खुला शास्त्र इस सत्र की अध्यक्षता डा0 अंजू आनंद जी प्रोफ़ेसर आर्य कन्या डिग्री कालेज हरदोई, प्रिया पटेल जी ने प्रश्नों को निदान करने में महती भूमिका का निर्वहन किया आप सीतापुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी है। सत्र अंजू प्रजापति जी प्रूव महिला आयोग सदस्य वर्तमान में राष्ट्र सेविका समिति अवध प्रान्त प्रान्त प्रचार प्रमुख ने चर्चा सत्र में महिलाओं की समस्या से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर दिया तथा समाधान का सही रास्ता बतलाया।तृतीय सत्र कि मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती वर्मा जी रही। 

पूनम तिवारी जी को वेटलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक शकेशव चन्द्र गोस्वामी एवं एसडीएम सदर हरदोई स्वाति शुक्ला उपस्थति रही। कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित नाटक का मंचन बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया जिसे देख कर उपस्थति शक्तियों के आँखों से अश्रु धारा प्रवाहित होने लगी एवं ओ री चिरिया गीत पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रसंसा की तथा विभाग सह सयोजिका प्रीति सिंह, जिला संयोजिका डॉ भावना जी, जिला सह संयोजिका ममता जी , कार्यक्रम संयोजिका नीलम जी, डॉ विभा सिंह, निरमा देवी, रश्मि जी, सोभना जी, रेशमा जी, विनीता जी, सुधा वाचस्पति, रेखा जी, अनुराधा, आदि मातृ शक्तियां उपस्थति रही। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कीर्ति जी ने हजारों संख्या उपस्थति महिलाओं, तथा कार्यक्रम में संयोजन कर रहे सभीजनों को धन्यवाद ज्ञप्ति गया और कहा की हमारी शक्ति का आधार आप है आपने जो बहुमूल्य समय इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु दिया उसके हम आभारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!