हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।इस दौरान कई महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
मामला हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के रमापुर गांव का है। जहां रविवार सुबह दो पक्ष की महिलाएं एवं बच्चे आपस में भिड़ गए और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि गांव में मथुरा के घर के सामने सरकारी जमीन पड़ी है जिस पर मथुरा के पड़ोसी रामरतन कब्जा कर रहे थे। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की थी।रविवार सुबह दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो वायरल हुई हैं। मथुरा की तहरीर के आधार पर पुलिस रामरतन और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।