रेल प्रशासन ने 1 दिसंबर से ट्रेनों को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।लेकिन उससे पहले ही रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर भारत में कोहरे का कहर भी दिखने लगा है साथ ही रेल प्रशासन भी रेल यात्रियों की लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है।बीते कई दिनों से हरदोई से होकर जाने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है।ट्रेनों की लेट लतीफी का आलम यह है कि दोपहर में आने वाली ट्रेन देर रात हरदोई पहुंच रही है वहीं शाम को आने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह आ रही है।ऐसे में विशेष कार्य से जाने वाले रेल यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।इन सबके साथ ही किसानों ने भी रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं पंजाब से आने व जाने वाली ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है जिसका असर रेल यात्रियों पर देखने को मिल रहा है। शनिवार को पंजाब से आने वाली कई ट्रेन डायवर्ट होकर मुरादाबाद पहुँची इसके बाद बरेली हरदोई होते हुए लखनऊ की ओर रवाना हुई वहीं हरदोई बरेली होते हुए पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेल प्रशासन ने किसान आंदोलन को देखते हुए शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया। शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में से कानपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस को नजीबाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया यह ट्रेन नजीबाबाद से जम्मू तवी के बीच निरस्त की गई वही 15011 लखनऊ सहारनपुर के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस को अंबाला कैंट जंक्शन तक संचालित किया गया यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन से चंडीगढ़ तक निरस्त होगी।इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रेल प्रशासन निरस्त करने का मन बना रहा है।ऐसे में रेल यात्री घर से निकलने से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति को जांच लें।
यह ट्रेनें घंटों की देरी से पहुँची
हरदोई से होकर जाने वाली 13006 अपने निर्धारित समय सुबह के 8:24 से 8 घंटे 20 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, 13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद की ओर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह के 7:46 से 2 घंटा 38 मिनट की देरी से पहुंची, 13152 जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 2:18 से 13 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही है, 15012 चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:56 से 2 घंटा 2 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुँची, 14235 वाराणसी से चलकर बरेली जाने वाली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 8:34 से 2 घंटा 37 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, 14307 प्रयागराज संगम से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 8:19 से 1 घंटा 19 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुँची, 15909 डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7:30 से 3 घंटा 30 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची,12469 कानपुर से चलकर जम्मू तवी जाने वाली कानपुर जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय शुक्रवार को शाम 5:17 मिनट था यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 13 घंटे 45 मिनट की देरी से शनिवार सुबह 7:06 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची।ट्रेनों के घंटे की देरी से चलने से रेल यात्रियों को स्टेशन पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।ऐसे में रेल यात्रियों को ठंड में भारी असुविधा का सामना भई करना पड़ रहा है।