Graminsaharalive

Top News

ट्रक से तेल चोरी के बाद साबुन और वाशिंग पाउडर की चोरी हुई

ट्रक से तेल चोरी के बाद साबुन और वाशिंग पाउडर की चोरी हुई

हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में पुलिस की पेट्रोलिंग को धता बताते हुए चोर लगातार चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं परंतु पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रही। दिलावरपुर मोहल्ले में ट्रक का रस्सा और तिरपाल काटकर 90 हजार का बैल कोल्हू तेल चोरी करने के बाद बीती रात चोरों ने चलते हुए ट्रक का रास्सा काटकर लगभग दो लाख का साबुन और वाशिंग पाउडर चोरी कर लिया। पीड़ित ट्रक चालक ने रात्रि तीन बजे शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस बड़ी चोरी का भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बरेली जनपद के सीबी गंज निवासी ट्रक चालक नन्हे खां पुत्र लियाकत बीती रात्रि हिंदुस्तान लीवर के उन्नाव गोदाम से ट्रक में वाशिंग पाउडर और साबुन की पेटियां लाद कर जनपद शाहजहांपुर के पुवायां कस्बे के लिए निकला। शाहाबाद नगर पालिका सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद ऊबड़-खाबड़ सड़क की वजह से ट्रक धीमे-धीमे चल रहा था। दिलावरपुर मोहल्ले में इसी बीच चोरों ने पीछे से चढ़कर ट्रक का रस्सा और तिरपाल काट दिया। इस दौरान चोरों ने 15 पेटी साबुन 35 बोरी वाशिंग पाउडर चोरी कर लिया चालक नन्हे के अनुसार जब उसे रास्सा फंसने का अनुमान हुआ तो उसने नीचे उतर कर देखा कि रस्सा और तिरपाल दोनों कटे हैं और काफी माल ट्रक से गायब है। रात्रि तकरीबन 3:00 बजे चालक नन्हे खां शाहाबाद कोतवाली आया और घटना से अवगत कराया। चालक के घटना से अवगत कराने के बाद भी मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। सुबह 10:00 बजे चालक नन्हे खां शाहाबाद कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने अपनी आदत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आपको बता दें लगातार तीन दिन के अंदर ट्रक से चोरी की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस चोरी की बड़ी वारदातों को हल्के में ले रही है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा का दावा है की रात्रि पेट्रोलिंग सभी मार्गों पर की जा रही है। लेकिन एक ही स्थान पर चोरी की दो बड़ी घटनाएं होने के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!