हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की गर्रा नदी से निकाली जाने वाली सीप की तस्करी के कारोबार से जुड़े पांच लोगों को पीआरबी पुलिस ने पकड़कर शाहाबाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द में किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । कुछ माह पूर्व शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने दो सीप तस्करों को एक मेटाडोर सहित पकड़ा था जिसमें बड़ी संख्या में सीप और कछुए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया और मेटाडोर को सीज कर दिया। उसके बाद क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय की देखरेख में सीप को शाहजहांपुर हाईवे पर हरियाली बाजार के निकट गाड़ दिया गया था परंतु सीप तस्कर इस सीप पर अपनी नजर गड़ाए रहे। मामला ठंडा होने के बाद बीती रात 5 युवक रात्रि के वक्त इस स्थान पर खुदाई करके सीप निकालने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय उधर से गुजरी पीआरबी पुलिस ने पांचो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लाई। कोतवाली में हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी लेकिन युवक पुलिस हिरासत में है।