हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों से उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद किया तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग ससमय किसान भाइयों की समस्याओं का निराकरण करे। नहर विभाग द्वारा उचित ढंग से सिल्ट सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। वन विभाग को अवैध आरा मशीनों को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में पराली प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने धान की ऐसी किस्म पर जोर दिया जिसमे पराली कम हो। उन्होंने किसान भाइयों से मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने किसानों को टोडरमल ऐप के बारे में बताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर व अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।