लखनऊ में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हरदोई जिले के जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर के कक्षा 8 के छात्र शौर्य प्रताप सिंह ने अपना माडल प्रस्तुत कर राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया।राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित होने पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्र के तमाम जनसेवकों व जनप्रतिनिधियों के अलावा विद्यालय परिवार ने शौर्य को सम्मानित करते हुए बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दीं।
बीते दिवस जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय जुबली इंटर कालेज लखनऊ में सम्पन्न हुई जिसमे 11 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था।इस प्रदर्शनी में जिले से 3 बाल वैज्ञानिको के मॉडल राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किए गए।जिसमे जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर में अध्ययनरत कक्षा 8 के छात्र शौर्य प्रताप सिंह के राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित होने पर विद्यालय में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों व क्षेत्र के तमाम समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने शौर्य प्रताप सिंह को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।बताते चले कि शौर्य प्रताप सिंह दिसंबर माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।शौर्य सिंह की मां भारती सिंह हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत खसौरा की ग्राम प्रधान है तथा हरपालपुर ब्लॉक में प्रधान संघ की अध्यक्षा भी है।शौर्य प्रताप सिंह के पिता मिथिलेश सिंह भूरा भाजपा के युवा नेता व क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के खास माने जाते है।इस अवसर पर प्रबंधक गजेंद्र सिंह चौहान,शिक्षक शिवेंद्र सिंह,जगरूप,उज्ज्वल,ऋतुराज,के अलावा राणा प्रताप सिंह हिमालय,अमित पांडेय,जितेंद्र राजपूत,अवनीश द्विवेदी,पुष्पेंद्र सिंह ,अभिराम सिंह,मिथिलेश सिंह भूरा,राकेश मिश्रा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।