हरदोई। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा उत्सव 2023 का आयोजन 26 नवम्बर को किया जायेगा।
गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ माँ गंगा की भव्य महाआरती का भी आयोजन किया जायेगा । महाआरती की अध्यक्षता जगद्गुरु महामंडलेश्वर स्वामी विधानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे। महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री, आबकारी एवं मध निषेध, उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य वक्ता शंकरलाल लोधी प्रदेश मंत्री, भा.जा.पा.एवं विशिष्ट अतिथियो मे माननीय अजीत सिंह बब्बन, अशोक रावत जी सांसद, मिश्रिख, स्वामी आत्मानंद गिरी, प्रेमवती जिला पंचायत अध्यक्ष, कीर्ति सिंह एवं अन्य गणमान्य जनो में अशोक सिंह (चेयरमैन,जिला सहकारी बैंक), आकाश तिवारी, जिला संयोजक आदि उपस्थित रहेंगे।प्रभागीय निदेशक ने जानकारी साँझा करते हुये बताया की गंगा इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, श्री अश्वनी कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है| साथ ही सह नोडल रेन्जर ऑफिसर, बिलग्राम, एवं हरपालपुर को भी चाक चौबंध बंदोबस्त हेतु आदेशित किया गया है| कार्यक्रम की तैयारी हेतु राजघाट पर कार्यक्रम स्थल की तैयारी एवं रूप रेखा तैयार किये जाने के लिए अशोक सिंह, आकाश तिवारी, अश्वनी मिश्र जिला परियोजना अधिकारी, रेन्जर ऑफिसर, बिलग्राम, एवं हरपालपुर के साथ अन्य अधिकारियों, पुजारियों गंगादूतो ने राजघाट का भ्रमण किया।