हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के तेजीपुर अंडर पास के पास दूध व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैली हुई है।
कस्बे के स्टेशन रोड गंगारामपुर निवासी 40 वर्षीय कौशल कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तेजपुर गांव के निकट बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के अंडर पास के पास देर रात पड़ा पाया गया।लोगों ने सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस शव को सीएचसी लाई जहां परिजनों द्वारा उनकी पहचान की गई।बताया जा रहा है तेजीपुर रोड पर दूध का प्लांट चला रहा था, दूध प्लांट से काफी दूरी पर उनका शव और उनकी साइकिल पड़ी मिली।मृतक के भतीजे सुधीर कुमार ने बताया की 8 बजे के करीब उनका मोबाइल लगाया जा रहा था लेकिन फोन नहीं रिसीव हो रहा था।परिजनों द्वारा बताया गया कि कौशल के पास लगभग 7 हजार रूपये भी थे लेकिन वह बरामद नहीं हुए ऐसे में कहीं न कहीं हत्या कर लूट की आशंका है । फिलहाल मल्लावां पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का कारण साफ होगा।