हरदोई में एक बार फिर ग्रामीण सहारा की खबर का बड़ा असर हुआ है।ग्रामीण सहारा द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर बने सुलभ शौचालय के बंद पड़े होने की खबर को प्रमुखता से चलाया था साथ ही ग्रामीण सहारा में सुलभ शौचालय से रेल यात्रा को हो रही सुविधा को लेकर खबर चलाई थी।ग्रामीण सहारा पर चली खबर का मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद ने संज्ञान लिया और पत्र लिखकर सुलभ इंटरप्राइजेज को निर्देशित किया। हरदोई रेलवे स्टेशन पर पे एंड यूज़ शौचालय को माल गोदाम स्थित नई बिल्डिंग के पास बनाया गया था। बनने के बाद से ही इस शौचालय को शुरू नहीं किया जा सका।कई बार स्थानीय अधिकारियों ने इसे शुरू करने की क़वायद भी की लेकिन हरदोई में बना शौचालय शुरू नहीं हुआ।
10 रुपए में ले स्नान का आनंद
ग्रामीण सहारा की खबर का संज्ञान लेने के बाद मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा सुलभ शौचालय को भेजे गए पत्र में शीघ्र ही शौचालय के संचालन के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज सुलभ इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थानीय रेल अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण कर कई महीने से बंद पड़े सुलभ शौचालय का संचालन शुरू कर दिया है।ग्रामीण सहारा की खबर का असर होने के बाद रेल यात्रियों, राहगीरों, रिक्शा चालको को काफी सुविधा मिलेगी।सुलभ इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने बताया कि यह पे एंड यूज़ शौचालय है जहां पर ₹10 रुपए स्नान का ₹5 रुपए शौच का व मूत्रालय निशुल्क रहेगा।सुलभ इंटरप्राइजेज स्वच्छता को लेकर जाना जाता है। ऐसे में हरदोई रेलवे स्टेशन पर खुले शौचालय पर भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का भी काम किया जाएगा वही रेल ट्रैक परिसर में शौचालय करने वाले लोगों को भी इस बाबत जागरूक किया जाएगा।सुलभ शौचालय में दिव्यांगो की सुविधा का भी ख़याल रखा गया है