हरदोई। प्रदेश की योगी सरकार हलाल प्रमाणन युक्त खाद उत्पादों के भंडारण वितरण एवं विक्रय पर सख्त हुई है जिसके बाद जिलों में अधिकारी छपेमारी में जुट गए हैं। खाद एवं औषधि प्रशासन के आला अधिकारी जगह-जगह छापेमारी करते हुए नजर आए। फलों की दुकानों , जनरल स्टोर के अलावा कई मालो में बिकने वाले खाद्य पदार्थ की चेकिंग की गई।
दरसल हलाल प्रमाण पत्र देकर एक मजहब विशेष के ग्राहकों को मजहब के नाम पर कुछ उत्पादों की बिक्री बढ़ा कर आर्थिक फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया था जिसके बाद योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
किराना दुकानों व मालों में कई गयी चेकिंग
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा शॉपिंग मॉल,में बिकने वाले सील बन्द खाद्य पदार्थ, फल मंडी में बिकने वाले खजूर ,व जनरल स्टोर पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की गई। फिलहाल हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट छापेमारी के दौरान अभी तक नहीं पाए गए हैं। लेकिन फिर भी खाद्य एवं औषधि प्रशासन लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। छपेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है और यह निगरानी रखी जा रही है कि अगर ऐसा कोई हलाल युक्त मार्किट में कोई सामग्री बेची जा रही है तो विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।