पाली। पांच दिन पहले एक ही घर से जीजा व प्रेमी के साथ फरार दो नाबालिग किशोरियों में पुलिस ने एक किशोरी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं जीजा के साथ गई दूसरी किशोरी की पुलिस तलाश कर रही है।
क्षेत्र के एक गावं निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते गुरुवार की रात उसकी 13 वर्षीय बेटी को गावं का ही चंदन बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। और उसके भतीजे की 16 वर्षीय बेटी को उसका दामाद राजू कश्यप निवासी पृथ्वीपुर थाना परौर जिला शाहजहांपुर अपने साथ ले गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया रविवार की शाम सरसई गावं के पास से एक किशोरी व उसके प्रेमी चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है।