शाहाबाद हरदोई।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी व किसानों द्वारा प्रदर्शन करते हुए विकासखंड अधिकारी टोडरपुर को दस सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया। जिसमें 15 दिन में मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिला अध्यक्ष अरविंद ने बताया कि सरकार किसानों की बात सिर्फ जुबानी करती है सरकार ने कुछ दिन पहले किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी, मगर सारी बातें कागजों पर ही पूरी हुई है। आज भी किसानों का गन्ने का रेट पुराने चल रहा है। क्षेत्र में सबसे मुख्य समस्या आवारा गोवंशों से किसान परेशान हैं जल्द ही इस समस्या का निस्तारण कराया जाए। कोठिला ग्राम सभा में कई वर्षों से कोई नाली निर्माण नहीं कराया गया है,
कोठिला से बक्शीपुर जाने वाला चक रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है,निजामपुर में नाली निर्माण न होने के कारण रोड पर पानी भरा रहता है ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,ग्राम पंचायत उमरौली में गोविंदा के मकान से लेकर विजय के मकान तक कई वर्षों से कोई कार्य नहीं कराया गया, यह ग्रामीणों का मुख्य रास्ता है,उमरौली से सुंदरपुर गौशाला तक जाने वाला चक रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है,ग्राम जलालपुर ( ग्राम पंचायत जलालपुर ) मे घरेलू जल निकासी हेतु एक भी नाली नहीं जिससे सड़क पर पानी बहता है नाली बनवाकर समस्या का समाधान कराया जाये। ग्राम सभा चठिया में गौशाला का निर्माण कराया जाए जिससे किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके।
ग्राम सभा चठिया में बने बारात घर को दोबारा पंचायत घर कर दिया गया है उसको तत्काल दोबारा बारात घर बनवाया जाए।विकासखंड टोड़रपुर के ग्राम सभा चठिया के मजरा (गंगापुरवा) जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण करवाया जाए।इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला महासचिव पवन कुशवाहा, युवा मोर्चा लखनऊ मंडल प्रभारी पुनीत शुक्ला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, तहसील अध्यक्ष शाहाबाद ऋषिकांत मिश्रा ,छोटेलाल मिश्रा रमाकांत सहित किसान उपस्थित रहे।